पीली साड़ी वाली महिला: पति की हो चुकी है मौत, फिल्मों का ऑफर ठुकराया
पीली साड़ी वाली महिला: पति की हो चुकी है मौत, फिल्मों का ऑफर ठुकराया

पीली साड़ी वाली महिला: पति की हो चुकी है मौत, फिल्मों का ऑफर ठुकराया
विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. फेसबुक से लेकर वाट्सएप पर आज हर कोई इस महिला के बारे में चाहता है.मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली इस महिला चुनाव अधिकारी का नाम रीना द्विवेदी है. लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात रीना द्विवेदी बताती हैं कि साल 2004 में उनकी शादी पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी. लेकिन 2013 में उनकी मौत हो गई. रीना ने बताया कि मुझे पति की जगह नौकरी मिली. रीना बताती हैं कि बचपन से मुझे अपने को फिट रहने का शौक था. यहीं कारण है कि मुझे फोटो सेशन करवाना अच्छा लगता है. वहीं मैं हमेशा ड्रेस कोड का सलेक्शन सोच समझकर करती हूं,
उन्होंने बताया कि इससे पहले वो कई बार अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं. रीना ने बताया कि मुझे भोजपुरी फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने मना कर दिया. सोशल मीडिया में लाखों फैन फोलोइंग बना चुकीं, रीना द्विवेदी कहती हैं कि अगर मुझे अब फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा तो उस पर विचार करूंगी. रीना द्विवेदी का कहना है कि वो हमेशा ऐसे ही तैयार होकर ऑफिस जाती हैं. वर्ष 2019 के बाद अब यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में एक बार फिर पीली साड़ी वाली मैडम चर्चा में हैं. अपने लुक की वजह से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली पीठासीन अधिकारी रीना द्विवेदी उर्फ पीली साड़ी वाली मैडम ने इस बार भारतीय परंपरा को छोड़कर पश्चिमी परंपरा की पोशाक पहनी है. रीना द्विवेदी को इस बार लखनऊ की मोहनलालगंज विधानसभा सीट के बस्तिया पोलिंग की जिम्मेदारी मिली थी. पीली साड़ी वाली मैडम अपने नए गेटअप के कारण इस बार फिर लोगों की नजरों में छायी रही है