Crime

दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा छापेमारी करने गई पुलिस टीम

दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा छापेमारी करने गई पुलिस टीम

दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा छापेमारी करने गई पुलिस टीम

बिहार में बालू माफिया ने पुलिसवालों को दिन में ही चांद-तारे दिखा दिए।
भरी दुपहरी में बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बालू माफिया के सामने
पुलिसवाले जान बचाने के इधर-उधर भागते नजर आए। बदमाशों ने पुलिसवालों
की खदेड़कर पिटाई की। हमले में गरखा थानाध्यक्ष अमितेश कुमार और चालक जावेद अख्तर समेत कुल आठ पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। आनन-फानन में सबको छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल गरखा थानाध्यक्ष दलबल के साथ सोमवार को बालू माफिया की ओर से किए जा रहे धंधे पर रोक लगाने और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने अवतार नगर के आमी गांव गए थे। तभी बालू माफिया ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। छपरा पुलिस के पास सूचना थी कि नेशनल हाईवे पर बालू का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस छापेमारी के लिए जा रही थी। जैसे ही बालू माफिया को जानकारी मिली उन लोगों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से धावा बोल दिया। फिर तो पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इधर, अवतार नगर पुलिस हमला मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही दोषियों की पहचान की जा रही है। सैकड़ों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और कानून हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस मुकम्मल कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button
Close