चोरी के आरोप में शख्स को बुरी तरह पीटा, युवक की पीठ पर बेल्ट से किये कई वार
चोरी के आरोप में शख्स को बुरी तरह पीटा, युवक की पीठ पर बेल्ट से किये कई वार

चोरी के आरोप में शख्स को बुरी तरह पीटा, युवक की पीठ पर बेल्ट से किये कई वार
देश का कानून असल में धराशाही है क्योकि जो संविधान समानता को एक साथ समेटे है उसे बांधकर जमीन पर यू फेंक दिया गया है दरअसल यहाँ पर तो सिर्फ बलशाली का बोल बाला है….ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के झींझक से सामने आया है….. यहां पर भीड़ तंत्र का तालिबानी इंसाफ देखने को मिला है…..जिसमे चोरी के आरोप में पकड़ कर एक युवक के कपडे निकल कर लोगों ने बेरहमी से पीटा….वही इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है….
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक युवक को पकड़ कर उसकी पीठ पर रबड़ की बेल्ट से तड़ाक तड़ाक बड़ी क्रूरता के साथ मार रहे हैं…. और पिटाई के दौरान युवक खुद को बचाने का लाख प्रयास भी कर रहा है पर वह खुद को बचा नहीं पाया…..सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस में हलचल मच गई है ….