केजरीवाल जवाब नहीं दे रहे, क्योंकि कुमार विश्वास सच बोल रहे – राहुल गाँधी
केजरीवाल जवाब नहीं दे रहे, क्योंकि कुमार विश्वास सच बोल रहे - राहुल गाँधी

केजरीवाल जवाब नहीं दे रहे, क्योंकि कुमार विश्वास सच बोल रहे – राहुल गाँधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। बस्सी पठाना और फतेहगढ़ साहिब रैली में राहुल ने कहा कि जो आदमी आतंकवादी के घर सो सकता है। डरकर मजीठिया से माफी मांग सकता है, वह पंजाब की रक्षा कैसे करेगा?।
राहुल ने कुमार विश्वास के केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने के बयान पर भी केजरीवाल से हां या ना में जवाब देने को कहा। अगर पंजाब के लोग सतर्क न हुए तो इससे राज्य का नुकसान होगा। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के फाउंडिंग मेंबर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया। इसका वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ। उनके आरोप के बारे में अरविंद केजरीवाल ने एक शब्द नहीं कहा। क्या कुमार विश्वास सच बोल रहा है या झूठ? वह कुछ भी कहें, एक साल के लिए किसान सड़क पर बैठे रहे। कोरोना के समय ठंड में किसान बाहर खड़े रहे। नरेंद्र मोदी के पीछे काले कानून के फायदे वाले लोग थे। देश के 2-3 अरबपतियों को इसका फायदा मिल रहा था।