BollywoodENTERTAINMENT

उपहार में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को क्यों मिले थे ‘पत्थर’

उपहार में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को क्यों मिले थे 'पत्थर'

उपहार में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को क्यों मिले थे ‘पत्थर’

नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने सन 1980 में शादी की हैl
उन्होंने मुंबई में एक भव्य समारोह में विवाह किया थाl नीतू कपूर और
ऋषि कपूर ने लंबे समय साथ रहने के बाद शादी की हैl
नीतू कपूर ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि ऋषि कपूर को उपहार में
एक बार पत्थरों का बॉक्स मिला थाl नीतू कपूर कहती है, ‘हमारे रिसेप्शन
में कई सारे गेटक्रेशर आए थेlउन्होंने बहुत अच्छे कपड़े पहन रखे थे और उन्होंने कई गिफ्ट के
बॉक्सेस में पत्थर रखकर दिए थेl सिक्योरिटी को लगा कि वह हमारे मेहमान हैं और
उन्होंने गेटक्रेशर को अंदर आने दिया, बाद में हमें पता चला कि उन गिफ्ट के बॉक्सेस में पत्थर थेl’

ऋषि कपूर की शादी का संगीत और अन्य कार्यक्रम आरके हाउस चेंबूर में हुए थेl
नुसरत फतेह अली खान ने शादी में परफॉर्म किया थाl मेरा लहंगा बहुत भारी थाl
इसके अलावा कई सारे लोग थेl मेरे लिए यह हैंडल कर पाना बहुत मुश्किल थाl

Related Articles

Back to top button
Close