Special
सैलून पहुंच कर बंदर ने की अनोखी हरकत कुर्सी पर बैठकर ट्रिमर से सेट करवाई दाढ़ी
सैलून पहुंच कर बंदर ने की अनोखी हरकत कुर्सी पर बैठकर ट्रिमर से सेट करवाई दाढ़ी

सैलून पहुंच कर बंदर ने की अनोखी हरकत कुर्सी पर बैठकर ट्रिमर से सेट करवाई दाढ़ी
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है.
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अब लग रहे स्मार्ट, ब्यूटी पार्लर वीडियो में आप देख सकते हैं
कि सैलून में एक बंदर बड़े आराम से कुर्सी पर बैठा है और एक शख्स हाथ में ट्रिमर लेकर उसकी शेव बना रहा है।
बंदर बिल्कुल आराम से अपनी शेव सेट करवा रहा है और वो बिल्कुल भी हिल नहीं रहा है, जिसे देखकर पता चल रहा है
कि उसे भी अपनी शेव खराब हो जाने का डर है।वहां कई लोग आसापस बैठे हैं, जो बंदर को मजे से देख रहे हैं और
उसका वीडियो भी बना रहे है।