CrimeUNNAO

लाखों रुपए नकदी जेवर समेत कई लाख की गृहस्थी जलकर हुई खाक

लाखों रुपए नकदी जेवर समेत कई लाख की गृहस्थी जलकर हुई खाक

लाखों रुपए नकदी जेवर समेत कई लाख की गृहस्थी जलकर हुई खाक

अचलगंज बलाई के मजरा छडौवा खेड़ा में राकेश ,सूगर ,सुमेर व रामस्वरूप गांव के बाहर
अमरूद के बाग में झोपड़ी के मकान में रहते थे अचानक आग लगने से राकेश ने बताया 50
हजार नगदी जेवर समेत कई लाख की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। राकेश ने बताया माता पिता व हमारे और दो भाइयों की नगदी जेवर और गृहस्थी सब जलकर राख हो गई। और हमारा पूरा परिवार खेत में धान की मड़ाई कर रहे थे मौके पर कोई मौजूद नहीं था घर में छोटे-छोटे बच्चे थे आग लगने के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े और पंपसेट मशीनों को चालू कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सब गृहस्थी जलकर राख हो गई परिवार में कोहराम मचा हुआ है कि एक तरफ गंगा पानी की बाढ़ से खेतों की फसल नष्ट हो गई। जो घर में गृहस्ती बची थी वह आग में जलकर खाक हो गई ऐसे ठंड के मौसम में छोटे-छोटे बच्चे परिवार का ठंड में कैसे गुजारा होगा सासन प्रशासन से अनुरोध करता हूं की जांच कर पीड़ित परिवार की समुचित व्यवस्था की जाए जिससे इस ठंड के मौसम में परिवार का ठंड से बचाव हो सके।

Related Articles

Back to top button
Close