
कैदियों के परिजनों से की ठगी झूठ बोलकर कैदियों के परिजनों को ठगा
जेल में बन्द कैदियों के परिजनों के मोबाइल नंबर पर 8126058821 व 7505397260 से फोन कर बताया
कि तुम्हारा आदमी जो जेल में बन्द है वह गिर गया है। उसको गम्भीर चोटे आई है।डॉक्टर ने कुछ बाहर की दवाएं लिखी है।
दवा खरीदने के लिए पैसों की ज़रूरत है। आप ऑनलाइन a/c 34730920468 खाते में पैसे भेज दें जिससे जेल में बंद
आपके घर वाले का इलाज हो जाये।इलाज के नाम पर ठग की बातों पर भरोसा कर परिजनों ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए।
बाद में परिजनों को पता चला की वह तो ठगी का शिकार हो गए है। परिजन ने ठगी करने वाले का खाता नंबर, मोबाइल नंबर व ठग के द्वारा की गई कॉल की रिकार्डिंग के साथ पुलिस को लिखित में प्रार्थना पत्र देते हुए अज्ञात ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वही जेल अधीक्षक ने मीडिया को बताया बन्द कैदी को अगर किसी तरह की इलाज की कोई ज़रूरत पड़ती है तो सारा इलाज निशुल्क कराया जाता है। जिसका कोई पैसा किसी से नही लिया जाता। जेल में इलाज के नाम पर कैदियों के परिजनों से ठगी की बात प्रकाश में आई है। जिसकी लिखित में शिकायत हमने पुलिस अधीक्षक से की है। जल्द ही ठगी करने वाला गिरफ्तार किया जाएगा।