CrimeMadhya Pradesh

रात हुई तो स्कूल को बना दिया मयखाना एक साथ जाम छलकाते दिखे हेडमास्टर और टीचर

रात हुई तो स्कूल को बना दिया मयखाना एक साथ जाम छलकाते दिखे हेडमास्टर और टीचर

रात हुई तो स्कूल को बना दिया मयखाना एक साथ जाम छलकाते दिखे हेडमास्टर और टीचर

शिक्षकों द्वारा स्कूल कैंपस में ही शराब पीने का मामला किशनगंज जिले का है।
ग्रामीणों ने यह वीडियो रात के 12 बजे करीब स्कूल कैंपस में हरकत होते देखने के बाद बनाया।
रात के अंधेरे में जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो शिक्षकों की करतूत सामने दिखी, जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया ताकि लोगों को शिक्षकों की करतूत का पता लगे इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया दुलाली के कार्यालय में शराब पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पुलिस की नजर उक्त सोशल मीडिया के वायरल वीडियो पर पड़ी. वीडियो देखने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आई और दोनों शिक्षकों की पहचान करने के साथ ही उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया की उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया दुलाली में ही पदस्थापित प्रधानाध्यापक तौकीर आलम एवं सहायक शिक्षक देव लाल शराब पी रहे थे। दोनों की तलाश की गई है और दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी भी छापेमारी अभियान चलाए हुए है। पुलिस अधिकारी ने इसके साथ ही शराब का सेवन करने वाले किसी भी बड़े से बड़े व्यक्ति को नहीं बख्सने की बात कही।

Related Articles

Back to top button
Close