
कुत्ता पीछे पड़ा तो युवक करने लगा दरिंदगी बचाने के बहाने किया बलात्कार का प्रयास
स्कूल जा रही 7वीं की छात्रा से एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। लड़की कुत्ते से डर गई थी, जिसे युवक बचाने के नाम पर गली में ले गया था। वहां रेप की कोशिश करने लगा। वही आरोपी रिशु बैठा हुआ था । युवक ने छात्रा को दूसरी गली से सुरक्षित निकालने का भरोसा दिलाकर कुछ दूर तक साथ चला। इसके बाद युवक अश्लील हरकत करने लगा। इस दौरान दुष्कर्म का भी प्रयास किया। युवक की इस हरकत काे देख छात्रा शोर मचाते हुए भागने लगी।वहां आरोपी रिशु बैठा हुआ है। युवक ने छात्रा को दूसरी गली से सुरक्षित निकालने का भरोसा दिलाकर कुछ दूर तक साथ चला। इसके बाद युवक अश्लील हरकत करने लगा। इस दौरान दुष्कर्म का भी प्रयास किया।
शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने युवक को एक लोडिंग ऑटो से बांध कर पीटा। सूचना मिलने पर आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार कराया।