राखी सावंत की लव स्टोरी पति संग चढ़ी परवान
राखी सावंत की लव स्टोरी पति संग चढ़ी परवान

राखी सावंत की लव स्टोरी पति संग चढ़ी परवान
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस राखी सावंत ने अब पूरी दुनिया को अपने पति रितेश से मिलवा दिया है
घरवाले भी राखी सावंत और रितेश की लव स्टोरी जानने के लिए बेहद उत्सुक थे।
जिसके बाद रितेश और राखी अपनी लव स्टोरी सुनाते हुए नजर आए।
राखी सावंत। बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई समेत बाकी घरवालों ने भी इनके रिलेशनशिप के बारे में
पूछने की कोशिश की तो नेशनल जीजाजी ने अपने प्यार का पन्ना खोल दिया।
राखी सावंत ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की तो घरवालों ने उनसे पूछा कि कब से
एक दूसरे को जानते हैं तो तुरंत एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों को एक दूसरे के साथ 2 साल हो गए हैं।
रितेश ने जब राखी सावंत को मैसेज किया तो ड्रामा क्वीन ने उन्हें चीप समझ नमबर ब्लॉक कर दिया।
रितेश ने कहा कि कुछ दिनों बाद उन्होंने राखी से दूसरे नंबर से बात शुरू की। जिसके बाद दोनों में बातें होने लगी।