BollywoodENTERTAINMENT

राखी सावंत की लव स्टोरी पति संग चढ़ी परवान

राखी सावंत की लव स्टोरी पति संग चढ़ी परवान

राखी सावंत की लव स्टोरी पति संग चढ़ी परवान

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस राखी सावंत ने अब पूरी दुनिया को अपने पति रितेश से मिलवा दिया है
घरवाले भी राखी सावंत और रितेश की लव स्टोरी जानने के लिए बेहद उत्सुक थे।
जिसके बाद रितेश और राखी अपनी लव स्टोरी सुनाते हुए नजर आए।
राखी सावंत। बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई समेत बाकी घरवालों ने भी इनके रिलेशनशिप के बारे में
पूछने की कोशिश की तो नेशनल जीजाजी ने अपने प्यार का पन्ना खोल दिया।
राखी सावंत ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की तो घरवालों ने उनसे पूछा कि कब से
एक दूसरे को जानते हैं तो तुरंत एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों को एक दूसरे के साथ 2 साल हो गए हैं।
रितेश ने जब राखी सावंत को मैसेज किया तो ड्रामा क्वीन ने उन्हें चीप समझ नमबर ब्लॉक कर दिया।
रितेश ने कहा कि कुछ दिनों बाद उन्होंने राखी से दूसरे नंबर से बात शुरू की। जिसके बाद दोनों में बातें होने लगी।

Related Articles

Back to top button
Close