
गोंडा: सरकारी स्कूल में TC के नाम पर वसूली चाय पानी के नाम पर बच्चों से लिए जाते पैसे
ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक ने डीएम से बयां किया दर्द
स्कूल में जाकर की वसूली की रिकॉर्डिंग
बच्चे और उनके अभिभावक का बनाया वीडियो
पूरा वीडियो बनाकर जिलाधिकारी को भेजा
विद्यालय की हेड मास्टर कराती है वसूली
पूरा मामला झंझरी ब्लॉक के ठाकुर द्वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है
B.Ed का छात्र बच्चों को पढ़ाता है ट्यूशन
बच्चों से मिली शिकायत पर पहुंचा था स्कूल
स्कूल पहुंचकर उजागर की अध्यापकों की करतूत