BollywoodENTERTAINMENT
भरे शो में तेजस्वी प्रकाश ने कूबुल किया प्रेग्नेंट हूं मैं!
भरे शो में तेजस्वी प्रकाश ने कूबुल किया प्रेग्नेंट हूं मैं!

भरे शो में तेजस्वी प्रकाश ने कूबुल किया प्रेग्नेंट हूं मैं!
बिग बॉस में जहां अक्सर आपने अफेयर शुरू होते देखे होंगे तो
वहीं इस बार कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने हर किसी को हैरान कर दिया
दरअसल, आने वाले प्रोमो में सलमान ने अपने
‘पार्टनर’ और बॉलीवुड स्टार गोविंदा के साथ मिलकर
तेजस्वी प्रकाश से उमर रियाज के साथ प्रैंक करवाया है
तेजस्वी गुस्से में कहती हैं कि ये मजाक की बात नहीं है ”मैं मां बनने वाली हूं.” उमर ये सुनकर चौंक जाते हैं और कहते हैं, ”ये तू क्या बोल रही है.” तेजस्वी अपना प्रैंक जारी रखते हुए कहती हैं, ”क्या ये मुमकिन है कि गैस की वजह से कोई लड़की प्रैंग्नेंट हो जाए