
शिखर पान मसाला कंपनी के एक सप्लायर के यहाँ से अब तक150 करोड़ की नकदी बरामद
गुरुवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन और सुपारी कारोबारी केके अग्रवाल के घर हुई छापेमारी के
तार शिखर पान मसाला से जुड़ते नजर आ रहे हैं। कानपुर स्थित शिखर पान मसाला के ऑफिस
और फैक्ट्री पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को छोपमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम होने की पुख्ता सबूत मिले। जिसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने जैन के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। जीएसटी विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक कंपनी से जुड़े एक सप्लायर के घर से 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश मिला है।जीएसटी विभाग के मुताबिक शिखर पान मसाला फैक्ट्री में की गई छापेमारी के दौरान ये पाया गया कि ई वे बिल न बनाना पड़े इसके लिए फर्जी फर्म के नाम से 50 हजार रुपए से कम के फर्जी इनवाइस बनाए जाते थे। ट्रांसपोर्टर के यहां खड़े 4 ट्रकों में 200 फर्जी इनवाइस भी बरामद हुई हैं। फैक्ट्री में स्टॉक चेक करने पर कच्चे माल और तैयार माल में काफी अंतर पाया गया। जीएसटी विभाग के सूत्रों के मुताबिक तीनों कारोबारी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। शिखर पान मसाला में हुई छापेमारी के बाद से ही दोनों कारोबारी अलर्ट हो गए थे। पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर से अलमारियों में बंडल में 500 रुपए की गडि्डयों के बंडल बनाकर कैश रखा गया था। इन बंडलों को ऐसे पैक कर रखा गया था कि आराम से कहीं भी कोरियर भी किया जा सके। बड़ी मात्रा में कैश देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। देर रात तक नोटों की गिनती जारी रही।