BollywoodENTERTAINMENT

स्वरा भास्कर मास्टरबेशन’ सीन के बाद से हर पोस्ट पर होती हैं ट्रोल

स्वरा भास्कर मास्टरबेशन' सीन के बाद से हर पोस्ट पर होती हैं ट्रोल

स्वरा भास्कर मास्टरबेशन’ सीन के बाद से हर पोस्ट पर होती हैं ट्रोल

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बॉलीवुड की सबसे मुखर कलाकारों में से एक हैं। वो हर सामाजिक
और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं।हाल ही में स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपने
सभी पोस्ट पर मिलने वाले भद्दे कमेंट्स के बारे में खुलकर बात की। स्वरा ने अपने ट्विटर
स्पेस पर हुई बातचीत का एक अंश साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया।

उन्होंने कहा सोशल मीडिया एक वर्चुअल पब्लिक प्लेस है। जो कि वैसा ही है,
जैसे सड़कें और रेस्टोरेंट । ऑनलाइन ऐसा नहीं है। मैं एक फूल की फोटो भी पोस्ट नहीं कर सकती,
जिस पर लोग ‘वीरे दी वेडिंग’ के मेरे मास्टरबेशन वाले सीन को लेकर कुछ ना कहें।

आगे विस्तार से, उसने कहा, “यह बचकाना है और साइबर यौन उत्पीड़न जैसा है।
लेकिन, मुझे महसूस होता है कि इसके आगे झुकना या फिर इसके कारण सोशल
मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाने के बारे में नहीं सोचतीं।

Related Articles

Back to top button
Close