बीजेपी विधायक का जया बच्चन पर पलटवार कहा कलयुग में अब नर्तकी भी श्राप देने लगी
बीजेपी विधायक का जया बच्चन पर पलटवार कहा कलयुग में अब नर्तकी भी श्राप देने लगी

बीजेपी विधायक का जया बच्चन पर पलटवार कहा कलयुग में अब नर्तकी भी श्राप देने लगी
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह ने जया बच्चन के संसद में
श्राप वाले बयान पर निशाना साधा है और कहा कि ‘पहले तपस्वी श्राप या आशीर्वाद देते थे कलयुग में अब
नर्तकी भी श्राप देने लगी हैं’ बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यही कलयुग का असली स्वरूप है. बीजेपी विधायक ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की दूसरी शादी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र जरूर 21 साल होनी चाहिए लेकिन इसके साथ ही 50 साल के बाद पुरुषों के शादी न करने का भी कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह भी एक सामाजिक कुरीति है. सुरेन्द्र सिंह गुरुवार को बैरिया में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक पत्रकार ने संसद में जया बच्चन के गुस्से और श्राप वाले बयान पर उनसे सवाल पूछा था. सवाल के जवाब में सुरेन्द्र सिंह ने कहा, ‘यह कलयुग है. पहले तो आशीर्वाद या श्राप त्यागी, तपस्वी और साधक दिया करते थे लेकिन अब नर्तकी भी श्राप देने लगी है. यही असली कलयुग का स्वरूप है.’