Biharराजनीती

लालू यादव के लिए तेज प्रताप ने की न्याय यात्रा की शुरुआत कहा- भगवान के घर देर, अंधेर नहीं

लालू यादव के लिए तेज प्रताप ने की न्याय यात्रा की शुरुआत कहा- भगवान के घर देर, अंधेर नहीं

लालू यादव के लिए तेज प्रताप ने की न्याय यात्रा की शुरुआत कहा- भगवान के घर देर, अंधेर नहीं

अपने सरकारी आवास से उन्होंने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि न्याय के लिए संघर्ष करने वालों का भगवान भी साथ देते हैं, इसलिए हम न्याय यात्रा निकाल रहे हैं.सरकार को हमें रोकना है, तो रोक सकती है. लेकिन वो हमें जितना दबाएगी, हम उतनी ही शक्ति से उभरेंगे. तेज प्रताप ने कहा, ” पटना में आज से यात्रा की शुरुआत की गई है. पहले पटना में लोगों से संपर्क किया जाएगा. उसके बाद अन्य जिलों में भी न्याय यात्रा निकाली जाएगी. बिहार की जनता जानती है कि कैसे लालू यादव को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है.

लगातार एक ही केस में बिना सबूत के उनके फंसाया जा रहा. लालू यादव ने गरीबों को आवाज दी. समाज में उन्हें सम्मान से जीने अधिकार दिया. वे जब मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने बिहार के लिए बहुत काम किया. आरजेडी नेता ने कहा, ” कुछ सामंतवादी विचारधारा के लोग जो नाथूराम गोडसे के वंसज हैं, उन्होंने लालू यादव को फंसाने के काम किया. ऐसे में हमने न्याय यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के तहत हम खुद निकलेंगे. आज हमने शुभारंभ किया है. हम फैसले के इंतजार में थे. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. लेकिन भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है. लालू यादव जल्द हमारे बीच होंगे.”अंत में उन्होंने कहा कि यूपी से भी कई सारे लोग छात्र जनशक्ति परिषद में शामिल हुए हैं.

Related Articles

Back to top button
Close