
सीतापुर में लड़की के पिता ने अज्ञात युवकों पर लगाया छेड़ छाड़ का आरोप
प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो
स्कवॉड टीम बनाकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बुलंद कर सुरक्षित वातावरण बनाने का कार्य कर रही है
वही कोतवाली महोली थाना क्षेत्र के जहांसापुर ग्राम सभा में दो लड़कियों ने अपने पास के ही ग्राम पकरिया
पाण्डेय व नेरी के बीच रास्ते में चार अज्ञात युवकों पर छेड़छाड़ व अभद्रता करने का आरोप लगाया है
जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज नेरी में एडमिशन कराने गयी थी वहीं जब स्कूल से घर वापस जा रही थी
तो लगभग दोपहर 1:00 बजे के करीब रास्ते में स्व० अवधेश पाण्डेय के खेत में लगे सरकारी हैण्ड पम्प पर पानी पीने लगी
उसी समय चार अज्ञात युवकों ने मौका पाकर बस्ते में हाथ डालकर पैसे निकालने की कोशिश की।
जिसका विरोध करने पर अज्ञात युवकों ने छेड़छाड़ व अभद्र भाषा प्रयोग करने लगे जिससे डर कर लड़कियां चीखने चिल्लाने लगी
जिससे चारो अज्ञात युवक वहां से भाग निकले जिसकी सूचना लड़कियों ने घर के परिजनों को दी
वही घर के परिजन मौके पर पहुंचकर पीआर वी 112 तथा हलका इंचार्ज को दी वही हलका इंचार्ज
उदय वीर सिंह यादव मौके पर पहुंचकर दोनों लड़कियों को अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से घर भिजवाया तथा
आरोपित युवको की तलाश जारी कर पूछताछ शुरू कर दी है।