Special

लकवाग्रस्त मरीज नर्स का डांस देख थिरकने लगा बिस्तर पर लिटाकर करवाया डांस

लकवाग्रस्त मरीज नर्स का डांस देख थिरकने लगा बिस्तर पर लिटाकर करवाया डांस

लकवाग्रस्त मरीज नर्स का डांस देख थिरकने लगा बिस्तर पर लिटाकर करवाया डांस

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सोशल वर्कर नंदिनी वेंकटाद्रि ने एक बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को एक अस्पताल में कैद किया गया. जहां एक नर्स लकवाग्रस्त मरीज को थेरेपी देती नजर आई. वो भी डांस के जरिये. नर्स अपने परलैटिक पेशेंट को फिजियोथेरेपी के जरिये एक्सरसाइज करवा रही थी. इसके लिए उसने तेज वॉल्यूम में गाना चलाया और उसी पर खुद डांस करने लगी.नर्स को डांस करता मरीज भी थिरकने लगा. पेशेंट बेड पर लेटे-लेटे ही डांस कर रहा था. जो पेशेंट अपनी बॉडी नहीं मूव कर पाता, वो काफी ख़ुशी के साथ अपने हाथों को हिला रहा था. पेशेंट की ख़ुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी. नर्स द्वारा इस अनोखे अंदाज में थेरेपी देने का वीडियो लोगों के दिल को छू गया. लोगों ने नस की काफी तारीफ की. ट्विटर पर जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोग नर्स की खूब वाह-वाही कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Close