RampurSpecial

उपहार में मांगी आज़म की रिहाई और साइकिल के लिए वोट शादी के कार्ड में दिखी मुलायम-आजम की तस्वीरें

उपहार में मांगी आज़म की रिहाई और साइकिल के लिए वोट शादी के कार्ड में दिखी मुलायम-आजम की तस्वीरें

उपहार में मांगी आज़म की रिहाई और साइकिल के लिए वोट शादी के कार्ड में दिखी मुलायम-आजम की तस्वीरें

यूपी के रामपुर में दूल्हा बनने की तैयारी में लगे समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव ने
अपनी शादी का अनोखा कार्ड छपवाया है। कार्ड पर ये प्रयोग पार्टी के प्रति उनके लगाव का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि शादी के लिए दुल्हन की ड्रेस भी स्पेशल तौर पर तैयार करवाई है। इसमें पार्टी के प्रति मैसेज दिया है
और आजम-अब्दुला की रिहाई की मांग भी की है।

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आजम और उनके बेटे की रिहाई के लिए सपा समर्थक अपने-अपने अंदाज में मांग करने लगे हैं।
अब समाजवादी छात्र सभा के रामपुर जिलाध्यक्ष ने अपनी शादी का कार्ड ही सपा के हरे और लाल रंग में छपवाया है।
कार्ड के पहले पेज पर गणेशजी के पारंपरिक फोटो के अलावा मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आजम खां और अब्दुल्ला आजम की तस्वीरें छपी हैं।
चार पेजों के कार्ड के हर पन्ने के निचले हिस्से में सपा के चुनाव चिह्न साइकिल का प्रयोग किया है। इस कार्ड के जरिए आजम खान और उनके पुत्र की रिहाई की मांग की है।
वैभव यहां ज्वालानगर स्थित शिव विहार कॉलोनी में रहते हैं। वैभव की शादी 15 अक्टूबर को उत्तराखंड के कोटद्वार के जीवानंद की बेटी अर्चना से होनी है।
कार्ड के जरिए उन्होंने सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की है। इस संबंध में वैभव ने बताया कि हमने यूपी सरकार को एक मैसेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close