मृदुल तिवारी को बच्चों की तरह रोता देख सलमान खान पर ही भड़की ऑडियंस
इस बार वीकेंड का वार में कई घरवालों की जमकर क्लास लगेगी। हाल ही में लगातार तीन हफ्तों से भाईजान की डांट ने मृदुल तिवारी को अंदर से तोड़ दिया और वह रो पड़े।

Entertainment ; छठे हफ्ते के वीकेंड का वार घरवालों के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है। शुक्रवार के एपिसोड में जिस तरह से अमाल मलिक और अभिषेक बजाज ने एक-दूसरे संग सिर भिड़ाया और साथ ही अश्नूर ने जिस तरह टास्क न करने की धमकी दी, उन हर मुद्दों पर इस हफ्ते घर में बात होगी।
हाल ही में वीकेंड के वार में जो कंटेस्टेंट सलमान खान के निशाने पर सबसे पहले आया, वह मृदुल तिवारी हैं। मृदुल तिवारी को सलमान खान ने इतना सुनाया, जिससे उनका सब्र का बांध टूट गया और वह फफक-फफक कर रोने लगे। मृदुल को इस तरह रोता देख लोगों ने सलमान खान को 2 लोगों के खिलाफ बायस्ड बताया और साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई।
सलमान खान ने मृदुल को इस कारण लगाई डांट
दरअसल, मृदुल तिवारी जब मंच पर आए थे, तो उन्होंने शहबाज और सलमान के सामने काफी बातें की थी, लेकिन अब शो को ऑनएयर हुए छह हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन यूट्यूबर का गेम अभी तक ऑडियंस को नहीं दिखा। इसी को लेकर सलमान खान ने मृदुल को छठे वीकेंड के वार में खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा ‘मृदुल आपको ये गेम समझ आ रहा है। ऐसा आपके सामने कुछ नहीं हुआ, जिसमें आपकी कोई राय ही नहीं है’।
सलमान खान ने आगे कहा, “मैं आज आपको बेडरूम में भेजने वाला था, क्योंकि आप अभी तक दिख नहीं रहे हो, वीकेंड के वार में भी आप क्यों दिखों”। उनकी ये बात सुनकर मृदुल अपने आंसू नहीं रोक सके और उन्होंने रोते-रोते भाईजान को कहा, “भाई मैं आज तक नहीं लड़ा किसी से”। सलमान खान ने कहा, “किसने कहा आपको लड़ने से ही दिखते है”।