UNNAOराजनीती

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने दलित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने दलित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने दलित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

उन्नाव के सपा नेता से परेशान एक दलित महिला ने सोमवार को लखनऊ में अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने कूद गई। महिला ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की। घटना उस समय की है, जब अखिलेश सिंह यादव अपने घर जा रहे थे।

महिला का आरोप है कि उन्नाव के सपा नेता राजोल सिंह ने उनकी बेटी को दो महीने से किडनैप कर रखा है। इस मामले में कोई भी उनकी कुछ भी मदद नहीं कर रहा है। उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने कोतवाली में एक तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें महिला ने बताया था कि 8 दिसंबर 2021 को उसकी बेटी का अपहरण करने के साथ ही मारपीट भी की गई थी। पुलिस ने अपहरण सहित एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया।

करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस रीता देवी की बेटी को बरामद नहीं कर सकी है। विधायक पंकज गुप्ता से भी 3 से 4 बार मिलकर मामले की शिकायत की। मगर, कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान महिला ने सोमवार को लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे कूदकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इसके बाद उन्नाव पुलिस सक्रिय हो गई है। उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम की रहने वाली रीता देवी पत्नी मुकेश ने बीते दिन एसपी ऑफिस में एप्लीकेशन दी थी। आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित पिता मुकेश ने बताया कि वह लगातार सीओ सिटी कृपाशंकर से न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं। सीओ राजोल सिंह को बुलाते हैं, वह एक हफ्ते का समय मांगता है। सोमवार को भी उसे बुलाया था।

Related Articles

Back to top button
Close