
फतेहपुर: यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने बोर्ड परीक्षा दे रहे दो फर्जी परीक्षार्थी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आपको बता दें की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दो संदिग्ध दिखे छात्रों का दस्तावेज जांच किया तब पता चला कि दोनों परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे हैं। सचल दल ने दोनों फर्जी छात्रों को पुलिस हिरासत में दे दिया। केंद्र व्यवस्थापकों की तहरीर पर छात्रों के खिलाफ धोखाधड़ी व उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले के सरला देवी श्रीराम इंटर कालेज परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक पवन कुमार सिंह और फ्लाइंग स्क्वायड टीम जांच कर रहे थे। शंका होने पर एक परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र चेक किया और परीक्षा केंद्र में मौजूद दस्तावेजों से मिलान की तो परीक्षार्थी फर्जी निकला। जांच में मिला कि हाईस्कूल के छात्र होरीलाल के स्थान पर बाबू सिंह पुत्र बिहारीलाल निवासी चकनथनपुर थरियांव परीक्षा दे रहा था। छात्र का पंजीकरण वीरांगना अवंतीबाई लोधी इंटर कालेज रामपुर थरियांव से था। इसी तरह दूसरे केंद्र ओपी यादव इंटर कालेज बिलंदा में केंद्र व्यवस्थापक अवधेश प्रताप सिंह सिंह ने फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा। अखिलेश पुत्र देवशरण के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी फैजल पुत्र शहजादे निवासी सईद गार्डेन तुराबअली पुरवा थाना सदर कोतवाली को परीक्षा देते हुए पाया गया। पंजीकृत छात्र छोटेलाल भानुमती इंटर कालेज थरियांव का है। वही जिला विद्यालय निरक्षक ने एक परीक्षा केंद्र को कार्य में शिथिलता पाए जाने पर ब्लैक लिस्टेड करने के पत्र भी लिखा है। डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की दो अलद अलग परीक्षा केंद्रों से चेकिंग के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थी को पकड़ा गया है और उन्हें पुलिस के हवाले करते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया गया है इसके साथ ही एक परीक्षा केंद्र को कार्य में शिथिलता पाए जाने पर ब्लैक लिस्टेड करने के पत्र मेरे द्वारा शासन को लिखा गया है।