CrimeMadhya Pradesh

न्यायालय परिसर में वकील ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ,मौके पर मौजूद लोगों ने नहीं की महिला की कोई मदद

न्यायालय परिसर में वकील ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ,मौके पर मौजूद लोगों ने नहीं की महिला की कोई मदद

न्यायालय परिसर में वकील ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ,मौके पर मौजूद लोगों ने नहीं की महिला की कोई मदद

शहडोल जिले के ब्यौहारी अदालत से एक वीडियो सामने आया है जहाँ ब्यौहारी न्यायालय परिसर में एक शख्स एक महिला को सड़क में दौड़ा दौड़ा कर मार रहा है. महिला मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन वहां मौजूद लोग महिला की मदद करने की बजाय मूकदर्शक बने इस दृश्य को देखते रहे.बता दें कि ये वीडियो शहड़ोल जिले के ब्यौहारी न्यायालय परिसर का है. जहां भरण पोषण की रिवीजन फाइल ब्यौहारी न्यायालय में लगी थी. इस सिसलिले में महिला न्यायालय आई थी. वह पति से बात कर रही थी. इस दौरान किसी बात को लेकर उसका वकील भगवान सिह से किसी बात को लेकर बाद विवाद होने लगा. वकील ने महिला के सारेआम सबके सामने दौड़ा-दौड़ाकर मारने लगे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने भगवान सिह के खिलाफ 355,323,294,606 के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button
Close