अंडरगार्मेंट वाले बयान पर श्वेता तिवारी ने दी सफाई
अंडरगार्मेंट वाले बयान पर श्वेता तिवारी ने दी सफाई

अंडरगार्मेंट वाले बयान पर श्वेता तिवारी ने दी सफाई
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बयान पर देश में भूचाल आ गया है। ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं श्वेता के इस स्टेमेंट पर उनके खिलाफ FIR तक दर्ज हो गई है। एक्ट्रेस पर ऐसा बयान के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है। इस पर पूरे एक दिन बाद श्वेता तिवारी का आधिकारिक बयान आया है।
मीडिया को दिए अपने स्टेटमेंट में श्वेता ने लिखा, ‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि मेरे एक सहयोगी से कहीं मेरी बातों को जोकि संदर्भ से बाहर थीं, को गलत समझा गया। अगर मेरे बयान का संदर्भ समझा जाता तो मैंने भगवान के संदर्भ में सौरभ राज जैन को रखते हुए कहा था श्वेता तिवारी ने आगे कहा, हालांकि, इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है जो काफी दुखद है। मैं खुद ईश्वर में इतनी आस्था रखती हूं, मैं कुछ भी ऐसा कहने की सोच भी नहीं सकती, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। कृपया आश्वस्त रहें, शब्दों या कार्यों से किसी को चोट पहुंचाने का मेरा इरादा कभी नहीं रहा है।