ENTERTAINMENT

ड्रीम गर्ल अर्चना पूरन सिंह का धर्मेंद्र’ कृष्णा अभिषेक ने क्यों उड़ाया मजाक

ड्रीम गर्ल अर्चना पूरन सिंह का धर्मेंद्र' कृष्णा अभिषेक ने क्यों उड़ाया मजाक

ड्रीम गर्ल अर्चना पूरन सिंह का धर्मेंद्र’ कृष्णा अभिषेक ने क्यों उड़ाया मजाक

द कपिल शर्मा शो के कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह की शानदार कॉमेडी देखने को मिली हैl
अर्चना पूरन सिंह शो के सेट पर वीडियो बना रही हैl इस दौरान सभी शो को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैl
कृष्णा इस अवसर पर संतरा खाते नजर आते हैंl वह कहते है, ‘आज बहुत हार्ड वर्क किया है,
एंट्री भी कराई थीl डांस करके यह सब पैसे लेते हैंl’ इसके बाद वह कहते हैं कि भारती सिंह ने कड़ी मेहनत की है
लेकिन किकू शारदा को ही पैसे मिले हैंl

कृष्णा अभिषेक इस मौके पर धर्मेंद्र की भूमिका में नजर आए हैंl वह उनकी नकल करते भी नजर आते है
और अर्चना पूरन सिंह के साथ उन्होंने डांस भी कियाl अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि उन्होंने ‘ड्रीमगर्ल’
गाने पर डांस किया हैlसुमोना चक्रवर्ती भी वीडियो में नजर आ रही हैl
वह कहती हैं कि उनकी उनके सोने का समय हो गया है
कृष्णा आगे कहते हैं, ‘आज तो ड्रीमगर्ल ही लग रही हैl
आपने जो ड्रेस पहनी है, वह बहुत अच्छा है,
कम से कम नहीं तो 17 सौ रुपए का होगाl’ इसपर अर्चना
पूरन सिंह हंसने लगती हैl

Related Articles

Back to top button
Close