सेहरा लगाकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा वोट डालने गए दूल्हे का वीडियो हुआ वायरल
सेहरा लगाकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा वोट डालने गए दूल्हे का वीडियो हुआ वायरल

सेहरा लगाकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा वोट डालने गए दूल्हे का वीडियो हुआ वायरल
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग हो रही थी . सभी जगहों पर लोग वोटिंग को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें नजर आई ,लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर के एक मतदान केंद्र का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर दूल्हे की ड्रेस में एक शख्स वोट डालने आया. वह सेहरा लगाए हुए था और यही वजह रही कि वहां कई लोग इकट्ठा हो गए. जब उस शख्स से पूछा गया तो उसने कहा कि वह बारात लेकर जाएगा, लेकिन उससे पहले वोट डालने आया है. अंकुर बालियान नाम केेेेे इस शख्स ने कहा, ” पहले मतदान, उसके बाद बहू, उसके बाद सब काम.” अंकुर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनके मतदान करने के तरीके की जमकर सराहना कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि अंकुर ने ऐसा करके समाज के अन्य लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया है.