Special

स्कूल में अचानक जब स्टूडेंट बन बैठी टीचर ,स्टूडेंट ने टीचर को अपने इशारों पर नचाया

स्कूल में अचानक जब स्टूडेंट बन बैठी टीचर ,स्टूडेंट ने टीचर को अपने इशारों पर नचाया

स्कूल में अचानक जब स्टूडेंट बन बैठी टीचर ,स्टूडेंट ने टीचर को अपने इशारों पर नचाया

सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक स्कूल से डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल टीचर अपनी बच्चियों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें टीचर ने यह डांस तब किया जब क्लास में एक छोटी बच्ची डांस कर रही है और टीचर उसे कुछ डांस स्टेप्स सिखाना चाह रही हैं। टीचर और बच्ची का वायरल हो रहा ये वीडियो खुद शिक्षक मनु गुलाटी ने ट्विटर पर अपलोड किया था। टीचर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘छात्र शिक्षक बनना पसंद करते हैं। उन्हें अपनी भूमिका बदलना पसंद है। मैम आप भी करो, मैं सिखाऊंगी। अंग्रेजी की क्लास खत्म होने के बाद हरियाणवी गाने पर थिरके। हमारे स्कूल के दिन के अंत की एक झलक।

इस वीडियो को अभी तक 60k से अधिक बार देखा जा चुका है और नेटिज़न्स से बहुत प्यार मिला है। लोगों को फिल्म तारे जमीं पर से आमिर खान का किरदार याद आ गया। अपनी कक्षाओं को हंसी के साथ जीवंत बनाने के लिए कई लोगों ने गुलाटी की सराहना की। इस वीडियो पर फैंस ने काफी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि – मनु मैडम आप बेहद प्यारी हैं।

Related Articles

Back to top button
Close