
राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में रात्रि गस्त कर रहे लखनऊ
कमिश्नरेट पुलिस के दो सिपाहियों को थाना ठाकुरगंज की रिंग रोड चौकी के पास एक
गाय मिली जो प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। और चारो ओर कुत्तों से घिरी हुई थी।
उसी समय पॉलीगान 48 में तैनात सिपाही सूर्य प्रताप सिंह और सिपाही भारत बंसल ने
मानवता की मिसाल पेश करते हुए कुत्तों को भगाकर गाय का सकुशल प्रसव करवाया
और गाय के मालिक को खोजकर सूचना देकर गाय को सुपुर्द किया। लखनऊ से सवांददाता पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट।