CrimeMadhya Pradesh

गोलियों की गूंज के साथ दूल्हा पहुंचा मंडप,दूल्हे की अनोखी एंट्री का वीडियो हुआ वायरल

गोलियों की गूंज के साथ दूल्हा पहुंचा मंडप,दूल्हे की अनोखी एंट्री का वीडियो हुआ वायरल

गोलियों की गूंज के साथ दूल्हा पहुंचा मंडप,दूल्हे की अनोखी एंट्री का वीडियो हुआ वायरल

ग्वालियर चंबल अंचल में शादी समारोह में गोलियां न चले ये कम ही देखने को मिलता है। पुलिस और प्रशासन की सख्ती भी हर्ष फायरिंग को रोक नहीं पाई है। हर साल हर्ष फायरिंग के मामले सामने आते हैं ग्वालियर में एक बार फिर शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे के दोस्त दूल्हे को मंडप तक ले जाते वक्त हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

हवाई फायरिंग करते हुए दोस्त दूल्हे को शादी के मंडप तक ले जाते हैं। जिस वक्त हर्ष फायर किए जा रहे थे तब शादी में बच्चे व महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि बंदूक चलाने वाले युवकों का निशाना कभी ऊपर आसमान की तरफ तो कभी नीचे की ओर था। शादी में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग का ये वीडियो अपने मोबाइल से बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस अब इस वायरल वीडियो के आधार पर हवाई फायर करने वाले युवकों की पहचान करने में जुट गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये शादी उपनगर मुरार के खेरिया गांव के एक मैरिज गार्डन में हुई थी।

Related Articles

Back to top button
Close