Madhya Pradesh

छात्राओं के सवाल से आपा खो बैठे कुलपति मैं यहां झक मारने के लिए बैठा हूं- कुलपति

छात्राओं के सवाल से आपा खो बैठे कुलपति मैं यहां झक मारने के लिए बैठा हूं- कुलपति

छात्राओं के सवाल से आपा खो बैठे कुलपति मैं यहां झक मारने के लिए बैठा हूं- कुलपति

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में छात्र नेताओं और कुलपति एमके श्रीवास्तव के बीच जमकर विवाद की स्थिति हो गई थी. खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर छात्र नेताओं की तरफ से कुलपति को ज्ञापन दिए जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. गौरतलब है कि कॉलेज में खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने की मांग लेकर पहूंचे एनएसयूआई और छात्र महासंघ के पदाधिकारियों से कुलपति की बहस हो गई. इसमें छात्रों से बात करते हुए कुलपति यह तक कह बैठे कि मैं यहां झक मारने बैठा हूं.

छात्रसंघ की अध्यक्ष रेशमा खान के मुताबिक पूरे विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं हो रही हैं. सिर्फ छिंदवाड़ा को ही इस प्रतियोगिता से वंचित किया गया है. रेशमा ने कहा कि, छात्र संघ द्वारा बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी महाविद्यालय द्वारा यहां प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा रही है  शुक्रवार को इसी की समस्याओं के निराकरण के लिए छात्र संघ कुलपति के पास निवेदन करने पहुंचे थे. अचानक कुलपति आपा खो बैठे और उन्होंने हमसे दुर्व्यवहार किया. छात्रों ने कुलपित से कहा कि सारी यूनिवर्सिटी में युवा उत्सव के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं मगर छिंदवाड़ा को इस प्रतियोगिता से क्यों वंचित रखा गया तो कुलपति ने कहा कि मैं झक मार रहा हूं.

Related Articles

Back to top button
Close