Madhya Pradeshराजनीती

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने हिन्दुओं को दी सलाह मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो – उषा ठाकुर

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने हिन्दुओं को दी सलाह मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो - उषा ठाकुर

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने हिन्दुओं को दी सलाह मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो – उषा ठाकुर

सरकार की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर का एक बयान वायरल हो रहा है. इसमें वह कहते हुए नजर आ रही है कि धर्म और संस्कार की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो. उन्होंने कहा कि हिंदू माता बहनों को भी अपने बच्चों को धार्मिक संस्कार इसी कट्टरता के साथ देना चाहिए. मंत्री उषा ठाकुर का यह बयान खंडवा जिले का है. वो खंडवा जिले के गांव रोहिणी में गो पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मुसलमान तय समय पर टोपी उठाकर नमाज करने पहुंच जाते हैं. जबकि हिंदुओं को मंदिर बनाने का तो शौक है, लेकिन मंदिर जाने का शौक नहीं.

हालांकि बाद में उन्होंने कहा है कि बात कट्टरता की नहीं बल्कि अनुशासन की बात कही है. बयान के वायरल होने के बाद मंत्री उषा ठाकुर ने मीडिया के सवाल पर कहा कि कट्टरता जोड़कर इसे गलत सन्दर्भ में ले जा रहे हैं, जबकि ये मुसलमानों का अनुशासन हैं. मैं इतना कहना चाह रही हूं कि उनसे प्रेरणा पाकर हर मत पंथ के लोग अनुशासित हो जाएं.

Related Articles

Back to top button
Close