AmethiUTTAR PRADESH

थाने में बैठे बीजेपी विधायक ने खोया आप बीजेपी विधायक ने पुलिस को दी गाली

थाने में बैठे बीजेपी विधायक ने खोया आप बीजेपी विधायक ने पुलिस को दी गाली

थाने में बैठे बीजेपी विधायक ने खोया आप बीजेपी विधायक ने पुलिस को दी गाली

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बिजली ठीक कराने के लिए चंदा मांगने के मामले में हुए विवाद ने थाने पहुंचते-पहुंचते राजनैतिक रुप ले लिया। इसकी भनक पाकर तिलोई से बीजेपी विधायक भी थाने पहुंच गए। आरोप है कि तहरीर बदलवाने कर मुकदमा दर्ज करने के लिए विधायक दबाव बनाने लगे। थाने के मुंशी ने इस पर आपत्ति जाहिर किया तो विधायक आपा खो बैठे और वर्दीधारी को गालियां देने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना जिले के जायस थाने से जुड़ा है। थाना क्षेत्र के पूरे कालिका निवासी प्रदीप ने बताया कि गांव के रहने वाले फैजान खान, रेहान खान और अयान खान हमको धमकी देते हैं कि अगर बीजेपी को वोट दोगे तो जहां रास्ते में मिलोगे वही मारेंगे। आज इन लोगों नें मेरे घर के ऊपर लगे बीजेपी के झंडे को हटाने को लेकर मुझसे मारपीट किया। लोहे के राड से मेरे सर पर वार किया जिससे मेरे सर पर चोट भी आई है। थाने में तहरीर दिया पुलिस नें आश्वासन दिया है कार्रवाही करेंगे। मामला जब भाजपा के लोगों को पता चला तो उन्होंने इसे चुनाव से जोड़ दिया। यही नहीं तत्काल इस मामले में तिलोई से भाजपा विधायक मयंकेशवर शरण सिंह समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया जिसको लेकर मुंशी ने आपत्ति जताई

Related Articles

Back to top button
Close