BollywoodENTERTAINMENT
सात फेरे लेकर कैटरीना और विक्की ने खाईं साथ रहने की कस्में
सात फेरे लेकर कैटरीना और विक्की ने खाईं साथ रहने की कस्में

सात फेरे लेकर कैटरीना और विक्की ने खाईं साथ रहने की कस्में
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब मिस्टर एंड मिसेज बन गए हैं।
सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों ने सात फेरे लिए।
सूत्रों के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हो गई है।
शादी और फेरों की रस्में खत्म हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक कैटरीना और विक्की की
शादी के फेरे और तमाम विधियां 10 मिनट पहले खत्म हुईं दोनों परिणय सूत्र में बंधे।