CrimeRajsthan

लेडी डॉन की लिस्ट में आई नागौर की कमला चौधरी लेडी डॉन ने लाइव आकर किया एसपी को चैलेंज

लेडी डॉन की लिस्ट में आई नागौर की कमला चौधरी लेडी डॉन ने लाइव आकर किया एसपी को चैलेंज

लेडी डॉन की लिस्ट में आई नागौर की कमला चौधरी लेडी डॉन ने लाइव आकर किया एसपी को चैलेंज

राजस्थान के नागौर में नशा किस कदर फैला है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि एक युवती इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुले आम कहती है कि वो एमडी, स्मैक लेती है. लाइव में कई अन्य युवक भी उसके साथ जुड़े. वीडियो में बातों से लग रहा है कि सभी नशे की प्रवृति के हैं और इसी कारोबार से जुड़े भी हैं. यहां तक कि नशे मॆं युवती पुलिस को चुनौती भी दे देती है. यह युवती पहले भी एक कारनामा कर चुकी है जिसमें एक नर्सिंग ऑफिसर को हनीट्रैप के जाल मॆं फंसाया और 11 लाख रुपए मांगे. मामला पुलिस तक पहुंचा तो एक साथी के साथ इस युवती कमला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

अब यह युवती जमानत पर बाहर है और सोशल मीडिया पर खुले आम ड्रग्स का सेवन करने का दावा करके नागौर पुलिस को चुनौती दे रही है. इसे हथियारों का भी शौक हैं. इंस्टाग्राम पर बंदूक चलाते हुए भी इसने वीडियो पोस्ट कर रखी है. कमला चौधरी सोशल मीडिया के जरिए नेताओं और पुलिस अफसरों को धमकी दे रही है. उसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह नागौर पुलिस को चैलेंज कर रही है तो दूसरे वीडियो मॆं खींवसर प्रधान पति जगदीश बीडियासर को देख लेने की धमकी दे रही है. नागौर जिले के बारानी गांव की रहने वाली 27 साल की कमला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा, ‘अपने दम पर ड्रग्स खाती हूं, एसपी से पैसे लेकर नहीं’.

Related Articles

Back to top button
Close