CrimeLucknow

लखनऊ सचिवालय में महिला से अश्लील हरकत अश्लील हरकत करता अनुसचिव कैमरे में कैद

लखनऊ सचिवालय में महिला से अश्लील हरकत अश्लील हरकत करता अनुसचिव कैमरे में कैद

लखनऊ सचिवालय में महिला से अश्लील हरकत अश्लील हरकत करता अनुसचिव कैमरे में कैद

लखनऊ सचिवालय के एक अनु सचिव की वीडियो वायरल हो रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि अनु सचिव ड्यूटी पर महिला संविदा कर्मी के
साथ अश्लील हरकत कर रहा है । इतना ही नहीं महिला के विरोध करने पर
अनु सचिव ने नौकरी से निकलवा देने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न किया। महिला ने अनु सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। संविदा कर्मी महिला ने हुसैनगंज पुलिस को इसकी शिकायत की और अनु सचिव के खिलाफ केस किया है. वहीं पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि लखनऊ के हुसैनगंज थाने में 29 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज हुई थी जिसमें कहा गया था कि लखनऊ सचिवालय के एक अनु सचिव ने महिला संविदा कर्मी के साथ अश्लील हरकत की और यौन उत्पीड़न किया। इस पर पीड़ित महिला का कहना है कि शिकायत के बाद से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी से परेशान होकर बुधवार रात को महिला ने वीडियो वायरल कर दिया। महिला का कहना है कि वीडियो उसने अनु सचिव से छिपाकर खुद बनाया था जिसमें आरोपी अनु सचिव उसके साथ अश्लील हरकत करते दिख रहा है । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने इच्छाराम की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनु सचिव इच्छाराम को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
Close