
हाथ में तख्ती लेकर पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर
मंगलवार को मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी पति लकी पाल के साथ आई उसकी पत्नी काजल ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को बताया कि उसने लकी पाल से वचन लिया कि वह कभी किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। इस वचन के साथ उसने दो मई को शीतला माता मंदिर में लकी पाल से शादी की है। जो मुकदमे चल रहे हैं, उन सब पर नियत तारीख पर उसका पति न्यायालय जाएगा और पुलिस का सहयोग करेगा, लेकिन पुलिस उन्हें परेशान न करे।
काजल ने बताया कि उसका पति 20 अप्रैल को जेल से छूटकर आया है। अब वह अपराधिक घटनाओं से वास्ता नहीं रखता है, इसके बावजूद पुलिस परेशान कर रही है। किसी चोरी की घटना में लकी पाल का नाम रख दिया गया है। लकी पाल ने बताया कि हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं, अब वह सुधरना चाहता है।