BiharCrime

हाथ में तख्ती लेकर पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर

हाथ में तख्ती लेकर पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर

हाथ में तख्ती लेकर पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर

मंगलवार को मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी पति लकी पाल के साथ आई उसकी पत्नी काजल ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को बताया कि उसने लकी पाल से वचन लिया कि वह कभी किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। इस वचन के साथ उसने दो मई को शीतला माता मंदिर में लकी पाल से शादी की है। जो मुकदमे चल रहे हैं, उन सब पर नियत तारीख पर उसका पति न्यायालय जाएगा और पुलिस का सहयोग करेगा, लेकिन पुलिस उन्हें परेशान न करे।

काजल ने बताया कि उसका पति 20 अप्रैल को जेल से छूटकर आया है। अब वह अपराधिक घटनाओं से वास्ता नहीं रखता है, इसके बावजूद पुलिस परेशान कर रही है। किसी चोरी की घटना में लकी पाल का नाम रख दिया गया है। लकी पाल ने बताया कि हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं, अब वह सुधरना चाहता है।

Related Articles

Back to top button
Close