मुख़्तार का बेटा बोला- किसी का ट्रांसफर नहीं, पहले हिसाब होगा, केशव बोले-इन्हें भी लटकाएंगे
मुख़्तार का बेटा बोला- किसी का ट्रांसफर नहीं, पहले हिसाब होगा, केशव बोले-इन्हें भी लटकाएंगे

मुख़्तार का बेटा बोला- किसी का ट्रांसफर नहीं, पहले हिसाब होगा, केशव बोले-इन्हें भी लटकाएंगे
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने शनिवार को मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के उस धमकी भरे वीडियो का जिक्र किया, जिसमें उसने 10 मार्च के बाद सपा की सरकार बनने पर अफसरों से हिसाब-किताब करने की धमकी दी थी। केशव मौर्या ने कहा, ‘मुख्तार अंसारी के बेटे ने कहा था कि आने वाली 10 तारीख के बाद सपा की सरकार बनेगी, तो अधिकारियों को देख लेंगे। बता दूं कि 10 तारीख के बाद भाजपा की सरकार बन रही है। अभी तो तुम्हारे बाप जेल में हैं। तुम्हें भी उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे’। केशव ने यह भी कहा, ‘अखिलेश यादव की कुंडली में 25 साल तक राज योग नहीं है। साइकिल पिछले चुनाव मे पंचर थी और 2022 में भी पंचर रहेगी। 10 मार्च को समाजवादी पार्टी बनेगी समाप्त वादी पार्टी।
धमकी भरा वीडियो आने के बाद चुनाव आयोग ने अब्बास अंसारी पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इसलिए वे शुक्रवार से शनिवार 5 बजे तक प्रचार नहीं कर सके। चुनाव आयोग ने उनके वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज FIR के बाद यह बड़ा फैसला लिया है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे को मऊ से ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने मैदान में उतारा है। मऊ में 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है।