BollywoodENTERTAINMENT

रोडीज की जर्नी सोनू सूद ने की शुरू,शो को कहा जोखिमों से भरा

रोडीज की जर्नी सोनू सूद ने की शुरू,शो को कहा जोखिमों से भरा

रोडीज की जर्नी सोनू सूद ने की शुरू,शो को कहा जोखिमों से भरा

टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित रियलिटी एडवेंचर शो रोडीज अपने ट्विस्ट के चलते फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरता है।रोडीज के अपकमिंग सीजन का नया प्रोमो शनिवार को रिलीज हो चुका है।रोडीज के अपकमिंग सीजन का नया प्रोमो शनिवार को रिलीज हो चुका है।एक छोटे से गांव के इलाकों में सोनू सूद ने उसे ये बताया कि वो मेजबान होने के लिए पहले ही हां कह चुका है।शो के बार में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, शो का नया सीजन जोखिम से भरे, अनोखी सजी हुई लोकेशन पर होगा।

इस बार शो की जर्नी साउथ अफ्रीका के साथ चुनौतियों का सामना करना पडेगा।आपको बता दें, एमटीवी रोडिज को 18 सालों तक अभिनेता और वीजे रणविजय सिंघा होस्ट करते रहे हैं। उन्होंने सीजन वन शो को जीत कर अपनी जर्नी को शुरू किया था और लंबे वक्त तक रोडिज को होस्ट किया है। अब एमटीवी रोडिज के नए सीजन को अभिनेता सोनू सूद होस्ट करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close