छोटी बच्ची ने डीसी और एसपी पर साधा निशाना डीसी और एसपी के बच्चे पढ़ कर ऑफिसर बनेंगे: बच्ची
छोटी बच्ची ने डीसी और एसपी पर साधा निशाना डीसी और एसपी के बच्चे पढ़ कर ऑफिसर बनेंगे: बच्ची

छोटी बच्ची ने डीसी और एसपी पर साधा निशाना डीसी और एसपी के बच्चे पढ़ कर ऑफिसर बनेंगे: बच्ची
झारखंड के कोडरमा जिले के रहने वाली 12 साल की बच्ची शमा परवीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शमा जिले के एसपी और डीसी पर निशाना साधते नजर आ रही है. जब शमा से आंदोलन के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, ‘हम क्या प्रधानमंत्री की बेटी हैं, जो कष्ट नहीं रहेगा. ढिबरा चुनकर पढ़ते हैं, अपना पेट पालते हैं. डीसी और एसपी के बच्चे पढ़कर अफसर बनेंगे और हमलोग मजदूर के बच्चे क्या अनपढ़ रहेंगे.’
दरअसल ढिबरा चुनने और बेचने की मांग को लेकर पिछले 28 फरवरी से मजदूर अपने परिवार के साथ कोडरमा समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. ढिबरा चुनने और बेचने के अधिकार इनकी पुरानी मांग रही है, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है. पिछले महीने भी इन मजदूरों ने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया था. इसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष मजदूर शामिल होकर अपनी समस्याओं और मांगों को रखा था. विगत 18 जनवरी को झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधायक बंधु तिर्की ने भी जिला प्रशासन से से कहा था कि तीन महीने के भीतर ढिबरा पर राज्य सरकार की ओर से नीति निर्धारित कर ली जाएगी, तब तक लचीला रुख अपनाते हुए ढिबरा स्क्रैप मजदूरों को ढिबरा चुनने- बेचने की छूट दी जाए.
हालांकि अगर कोई बड़े पैमाने पर या जेसीबी और अन्य उपकरण से माइका की खुदाई करते हैं तो बेहिचक प्रशासन अपना काम करें. इसके बाद भी जिला प्रशासन के सख्त रवैया से मायूस होकर मजदूर 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं. इस धरने में छठी क्लास में पढ़ने वाली शमा परवीन भी भाग ले रही है.