
शादीशुदा प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया ढोल नगाड़ों के साथ घुमाया पूरे गांव में
झारखंड के दुमका जिले में प्रेमी जोड़े की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने इस जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. फिर सभी ने मिलकर दोनों की इतनी बुरी तरह पीटा कि प्रेमिका की आंख सूज गई और उसके कपड़े बुरी तरह से फट गए.प्रेमी और प्रेमिका दोनों शादीशुदा हैं. प्रेमिका के दो और प्रेमी तीन बच्चे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रेमिका का पति जैसी ही घर से बाहर गया तो कुछ देर बाद प्रेमी चुपचाप उसके घर में घुस गया. दोनों को ढोल नगाड़े के साथ पूरे गांव में घुमाया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़ को छुड़वाया और इलाज के लिए दोनों को अस्पताल भेजा. वहीं गांव वाले इस अब इस मामले को पंचायत और अपने स्तर पर सुलझाने की बात कहे रहे हैं.