CrimeMadhya Pradesh

लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी विरोध करने पर दबंगों ने लड़कियों से की मारपीट

लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी विरोध करने पर दबंगों ने लड़कियों से की मारपीट

लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी विरोध करने पर दबंगों ने लड़कियों से की मारपीट

पूरी घटना मध्य प्रदेश के अलीराजपुर की है जहाँ 12 मार्च को कुछ लड़कियां मेघनगर भगोरिया हाट घूमने गई थीं. इस दौरान आरोपी संजय बारिया, अनिल भूरिया, अजय बारिया, दिनेश बारिया, शंकर भाबोर और उनके साथी भी मेले में मौजूद थे. उन्होंने लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस पर लड़कियों ने उनका विरोध किया. उनके बीच बहस होने लगी. बहस बढ़ी तो लड़कों ने लड़कियों को पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने लड़कियों पर ताबड़तोड़ थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिए. लड़कियों ने जैसे-तैसे आरोपियों से खुद को अलग किया…इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जब ये वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपियों की तलाश शुरू की गई. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कई जगह तलाशी ली. पुलिस ने आरोपियों में से एक संजय बारिया की पहचान कर ली. पुलिस ने संजय को हिरासत में लिया और पुछताछ शरू की. इसके बाद संजय ने अपने बाकी साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है…तो वहीँ, इस पूरे मामले पर झाबुआ एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सभी आरोपियों संजय बारिया, अनिल भूरिया, अजय बारिया, दिनेश बारिया, शंकर भाबोर की गिरफ्तारी कर ली गई है. आरोपी कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं. इनका कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है.

Related Articles

Back to top button
Close