CrimeMadhya Pradesh

कर्ज लेकर गर्लफ्रेंड कराती है बॉयफ्रेंड की जमानत बॉयफ्रेंड बाहर आकर उधारी चुकाने के लिए करता है लूट

कर्ज लेकर गर्लफ्रेंड कराती है बॉयफ्रेंड की जमानत बॉयफ्रेंड बाहर आकर उधारी चुकाने के लिए करता है लूट

कर्ज लेकर गर्लफ्रेंड कराती है बॉयफ्रेंड की जमानत बॉयफ्रेंड बाहर आकर उधारी चुकाने के लिए करता है लूट

विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया, इलाके में लूट की वारदात बढ़ने पर हमने मुखबिर सक्रिय किए थे। कोई बड़ी सफलता नहीं मिली तो जेल भेजे गए अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाले। इलाके में सिर्फ महंगे मोबाइल लूटने वाले आरोपियों के नाम की लिस्ट निकाली गई। उसमें यह सामने आया कि बदमाश विशाल नानेरिया (22) कुछ दिन पहले जमानत पर बाहर आया था। पुराने अपराधों में भी उसका यही पैटर्न था, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो कुछ दिनों पहले डकैती की साजिश रचने के मामले में जेल में था। उसकी गर्लफ्रेंड ने ब्याज पर 40 हजार रुपए उधार लेकर जमानत कराई थी। जमानत मिलने में लंबा समय लग गया था। इस कारण से रुपए मांगने वाले लगातार गर्लफ्रेंड को परेशान कर रहे थे। किसी भी वारदात के बाद पुलिस विशाल को पकड़ती, तो उसकी गर्लफ्रेंड थाने पहुंच जाती है। वह पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाती है कि विशाल का आखिरी अपराध समझकर छोड़ दो। मैं ब्याज पर कितना रुपया उधार लूंगी।

Related Articles

Back to top button
Close