जीजा के चक्कर में पत्नी ने कराई पति की हत्या
जीजा के चक्कर में पत्नी ने कराई पति की हत्या

जीजा के चक्कर में पत्नी ने कराई पति की हत्या
नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली चंद्रगढ़ गांव निवासी, गोपाल यादव द्वारा नवीनगर थाना में जो 21 मार्च 2022 को हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था! जिसका नवीनगर थाना कांड संख्या – 95 / 2022 है! इस मामले में जब औरंगाबाद पुलिस – कप्तान, कांतेश कुमार मिश्रा ने कांड के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया, तो गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में इस कांड का उद्भेदन किया गया!
जिसमें उद्भेदन प्रांत पाया गया कि मृतक की पत्नी का ही प्रेम प्रसंग अपने जीजा से चल रहा था! इसी वजह से मृतक की पत्नी अपने जीजा से ही मिलकर अपने पति का हत्या करवा दिया है! जिसमें मृतक की हत्या पत्नी के जीजा अपने अन्य दो साथियों के साथ भी मिलकर सुनियोजित तरीके से हॉकी स्टिक तथा अन्य शास्त्र द्वारा मारकर कर दिया गया! इसी संबंध में पुलिस कप्तान कानतेश मिश्रा ने शनिवार को अपने ही कक्ष में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार इन सभी चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है!