BiharCrime

शिक्षक को लेकर फरार हुई छात्रा ,छात्रा ने वीडियो जारी कर सुनाई अपनी दास्तान

शिक्षक को लेकर फरार हुई छात्रा ,छात्रा ने वीडियो जारी कर सुनाई अपनी दास्तान

शिक्षक को लेकर फरार हुई छात्रा ,छात्रा ने वीडियो जारी कर सुनाई अपनी दास्तान

दरअसल इन दिनों बेतिया में एक छात्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो में छात्रा काजल अपनी शादी के बारे में बता रहीं हैं. वीडियो में छात्रा कह रही है कि घरवाले मारने की धमकी देते थे इसलिए मैं ही अपने प्रेमी शिक्षक को लेकर भागी हूं. छात्रा ने वीडियो में कहा कि मेरे माता, पिता और भैया इस शादी के खिलाफ थे. हम लोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी तभी हम दोनों प्रेम करने लगे.

उसने बताया कि तीन महीने पहले कोचिंग पढ़ना छोड़ दी थी. घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे और मुझे मारते-पिटते थे…वीडियो में छात्रा ने बताया कि घर वाले के रवैये को देखते हुए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं. मैं अब जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ. मेरे घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे तो मैं क्या करती? लड़की ने आगे कहा की मेरे घर वालों ने नवलपुर थाना में झूठा केस किया है. इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब लोग तरह-तरह की चर्चा भी करने लगे हैं.

Related Articles

Back to top button
Close