
कानपुर में महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बंधक बनाकर दुष्कर्म के
मामले में रिपोर्ट नही दर्ज होने से खाकी से हताश हुई पीड़िता
आरोप है कि जूही पुलिस घटना के 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी
उसकी रिपोर्ट नही दर्ज कर रही है। आपको बता दे कि पीड़िता को रेलवे में तैनात
महिला कर्मी ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बीती 30 जून को बच्चों
समेत उसे अपने साथ ले गई और सभी को बंधक बना लिया। साथ ही उसके जेवरात
भी हड़प लिया। इस दौरान महिला के बेटे व उसके करीबी ने उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नही आरोपित की बेटी
उन्हें दिल्ली ले जाकर बेचने की तैयारी में थी। इस बीच आरोपित उनके दिव्यांग बेटे से स्टेशन
पर भीख मंगवाते थे और भीख में मिले पैसे भी छीन लेते थे। जिसका विरोध करने पर आरोपित
उनकी बेटी से अश्लील हरकत करते थे और अंधा करके भीख मंगवाने की धमकी देते थे।
पीड़िता का कहना है कि बच्चों के कारण वह आरोपितों की प्रताड़ना सहती रही।
परिवार को खोजते हुए पति आरोपित के घर पहुंचा, तो आरोपितों ने पति से भी मारपीट की।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने पूरे परिवार को आरोपितों को चंगुल से छुड़ाया।
डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।