
कानपुर__चेन लूटकर भाग रहे दो लुटेरे में एक चढ़ा पुलिस के हत्थे
उधारी देने के बहाने युवक की चेन लूटकर भाग रहे थे लुटेरे।
पब्लिक ने एक लुटेरे को दौड़ाकर पकड़ा,एक लुटेरा चैन लेकर फरार
पब्लिक ने एक लुटेरे की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा।
लुटेरे के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस,एक खोखा बरामद।
गोविंदनगर थानाक्षेत्र के गुजैनी जे-ब्लॉक इलाके का मामला।