Crimeश्रीकाकुलम

मंदिर से गहने चुराने के लिए चोर ने दीवार में किया छेद अपने ही बनाए छेद में फंसा चोर

मंदिर से गहने चुराने के लिए चोर ने दीवार में किया छेद अपने ही बनाए छेद में फंसा चोर

मंदिर से गहने चुराने के लिए चोर ने दीवार में किया छेद अपने ही बनाए छेद में फंसा चोर

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक चोर ने मंदिर में चोरी करने के लिए योजना बनाई लेकिन इस योजना में वह खुद ही फंस गया और पुलिस के हाथ पकड़ा गया। दरअसल, श्रीकाकुलम जिले के जदीमुडी गांव में स्थित एक मंदिर में चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया था लेकिन अपनी ही बनाई योजना के तहत ये चोर पुलिस के हाथ पकड़ा गया। चोर की ये घटना कैमरे में कैद हो गई। और अब इस चोर का ये वीडियो भी काफी वायरल होने लगा हैं। चोर छोटी सी खिड़की तोड़कर मंदिर में दाखिल हुआ। यहां आप देख सकते हैं मंदिर का सोना और चांदी नीचे पड़ा है। लेकिन यह चोर दीवार में बनाए गए छेद में फंसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक यह मंदिर काफी सुनसान जगह पर बना हुआ हैं। ऐसे में चोर ने यहां पर दीवार को तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया। इसके बाद चोर ने भगवान को पहनाए हुए सोने और चांदी के जेवर को चोरी कर लिया लेकिन वह अपने ही बनाए उस रास्ते से बाहर निकल नहीं पाया। और बीच में ही अटक गया। तो वहीँ, चोर ने इस दीवार में फंसने के बाद काफी देर तक बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन चोर बाहर निकल नहीं पाया। जिसके बाद उसने आस पास से मदद लेने के लिए चिल्लाना शुरु कर दिया। ऐसे में आस पास के लोग वहां आ गए और फिर चोर को ही रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button
Close