विदेश
अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मतभेद, बैठकें भी रहीं बेनतीजा
अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मतभेद, बैठकें भी रहीं बेनतीजा

अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मतभेद, बैठकें भी रहीं बेनतीजा
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोइद योसुफ और खुफिया
एजेंसी आइएसआइ के डीजी लेफ्टिनेंट फैज हमीद के प्रयासों के बावजूद
इस्लामाबाद और वाशिंगटन के संबंध बेहद नाजुक दौर में हैं।
अफगानिस्तान और चीन को लेकर दोनों देशों के बीच मतभेदों के चलते
अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों की तल्खियां अभी दूर नहीं हो सकी हैं।
सूत्रों ने बताया कि बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के ट्वीट में
अफगानिस्तान पर पूरा ध्यान केंद्रित था। लेकिन डा.मोइद योसुफ के ट्वीट में अफगानिस्तान का कोई जिक्र तक नहीं था।