गंगा घाट को छात्रों ने बनाई अपनी कक्षा उद्योगपति ने शेयर की छात्रों की लगन की तस्वीर
गंगा घाट को छात्रों ने बनाई अपनी कक्षा उद्योगपति ने शेयर की छात्रों की लगन की तस्वीर

गंगा घाट को छात्रों ने बनाई अपनी कक्षा उद्योगपति ने शेयर की छात्रों की लगन की तस्वीर
जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक फोटो ट्वीट की है…जिसमें कुछ छात्र गंगा घाट के किनारे पढ़ाई करते हुए नज़र आ रह हैं…जिसके बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है…हर्ष गोयनका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा – ”पटना, बिहार में बच्चे गंगा नदी के तट पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई कर रहे हैं…ये उम्मीद और सपनों की तस्वीर है”स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार तस्वीर में जो बच्चे दिख रहे हैं उनमें से ज्यादातर पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स है…
बता दें कि छात्र-छात्राएं रोज़ सुबह 4:00 से 6:00 के बीच गंगा घाट पर इकट्ठा होते हैं और परीक्षाओं की तैयारी करते हैं…दरअसल, पटना विश्वविद्यालय और इससे मान्यता प्राप्त कई कॉलेज जैसे पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज गंगा घाट के किनारे स्थित हैं…लम्बे समय से अक्सर इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स गंगा किनारे बैठ कर पढ़ाई करते देखा जाता रहा है.गौरतलब है कि सरकारी नौकरियों के लिए देश में जितनी भी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं होती है. उनमें से कई परीक्षाओं में बिहार से सबसे ज्यादा उम्मीदवार शामिल होते हैं